कानपुर। रॉबिनहुड आर्मी द्वारा कई वर्षो से बच्चो के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसी क्रम में विजय नगर में संस्था द्वारा वेस्टिंग खाने के लिए गरीब बच्चो की मदद की और लोगो जागरूक किया।
आर्मी के सदस्य अमन छपरा ने बताया कि, संस्था गरीब बच्चो को मुफ्त में शिक्षा भी देते है। अभी तक लगभग सैकड़ो बच्चो को मुफ्त शिक्षा दे चुके है। उन्होंने ने बताया कि, वेस्टिंग फ़ूड रेस्टॉरेंट और होटलो से एकत्र कर के भूखे लोगो में वितरण करते है। कार्यक्रम में आनंद मोहन, शशांक जायसवाल, कुणाल कपूर, प्रतीक्षा कटियार, श्वेता आदि लोग मौजूद रहे।