कानपुर। गूगल द्वारा रॉयल क्लिफ होटल मे प्रोजेक्ट नवलेखा की कार्यशाला सोमवार को रखी गयी। कार्यशाला का संचालन नोएडा से आयी गिरिजा ने किया। यह प्रोजेक्ट उन समाचार पत्रों के लिये है जो अभी तक ऑफ़लाईन न्यूज़ पेपरों मे प्रकाशित कर रहे है। नवलेखा द्वारा उन सभी ऑफ़ लाईन समाचार पत्रो के लिये एक वेबसाइट बनायी गयी। जिसे वे अपने कंटेंट को ऑनलाइन लोगो तक पहुंचा सकते है। गिरिजा ने भी यह भी बताया कि, वेबसाइट से आप एडसेंस के द्वारा ऑनलाइन एड से कैसे रुपये भी कमा सकते है।
कार्यशाला मे सभी समाचार पत्रो के संपादको को गूगल नवलेखा प्रमाणपत्र दिया गया। कार्यशाला मे गूगल नवलेखा टीम से प्रशांत सिंह, वरुण शुक्ला, अशीष, गिरिजा व आत्म चेतना समाचार, शाश्वत टाइम्स, ज्योति मधुरिमा, हिडेन टाइम्स, कानपुर उजाला आदि के सम्पादक व ब्यूरो चीफ़ मौजूद रहे।