अनवरगंज स्टेशन में मिला लावारिश लड़का

आज दिनाँक 18.09.2019 को मुझ निरीक्षक सचेन्द्र कुमार द्वारा उप निरीक्षक पी0के0 मिश्रा के साथ गस्त के दौरान अनवरगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-2 पर आई गाड़ी संख्या 15038 कासगंज अनवरगंज एक्सप्रेस में एक लावारिस लड़का जो अपना नाम पूछने पर shahbe पुत्र पप्पू उम्र करीब 9 वर्ष निवासी कायमगंज बताया, पूरा पता व सम्पर्क नम्बर नहीं बता पा रहा था! 
          रेलवे चाईल्ड लाइन संस्था को सूचना देने पर संस्था के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार पाठक के पोस्ट पर आने पर बच्चे को सुपूर्द किया गया!